हीरे-जवाहरात की नहीं, फिर भी बहुत खास है गणेश जी की ये मूर्ति
By : ज़का खान
18 September 2023
देश में गणेश पर्व का उत्साह है. बाजारों में भी गणेश जी की मूर्ति खरीदने की धूम दिखाई दे रही है.
आपने महंगी से महंगी गणेश जी की मूर्तियां देखी होंगी. मगर, हम आपको ऐसी मूर्ति दिखा रहे हैं जिसे बनाने में सिर्फ 1100 रुपये लगे हैं. ये इको फ्रेंडली मूर्ति है.
महाराष्ट्र के वाशिम जिले के एक गांव के मूर्तिकार ने कागज और क्ले से गणेश जी की बेहद खूबसूरत मूर्ति बनाई है.
मूर्ति पर जो हार बनाया गया है, वो भी कागज के फूलों का है. मंडल के सदस्यों ने ये मूर्ति बनाई है.
इसे बनाने में बांस का ढांचा लगा है. इसकी कीमत 500 रुपये है. इसे बनाने में 300 रुपये मजदूरी लगी है. साथ ही 100 रुपये का फेविकोल और 200 रुपये के रंगीन कागज और क्ले लगा है.
वीर मराठा गणेश मंडल के सदस्यों ने 1 महीने की मेहनत से गणेश जी की साढ़े पांच फीट और 7 किलो वजन की पर्यावरण पूरक मूर्ति बनाई है.
19 सितंबर को यह मूर्ति मंडल के पंडाल में स्थापित की जाएगी. मूर्ति में भगवान गणेश के हाथ में मराठा आरक्षण दिलवाने की मांग का एक बोर्ड भी लगा है.
मंडल के सदस्यों ने कहा कि गणपति से प्रार्थना है कि सरकार को मराठाओं को आरक्षण देने की सद्बुद्धि दें.