देश में आज, 19 सितंबर से गणेश उत्शव की शुरुआत हो गई है. देश भर में आज गणेश चतुर्थी के पहले दिन श्रद्धालु गणेश भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुंबई में गणपति का भव्य मंदिर है, जिसे लालबाग का राजा नाम से जाना जाता है. लालबाग के राजा की स्थापना को इस साल 90 साल हो गए हैं.
Credit: PTI
गणेश चतुर्थी पर लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. उनके जन्मदिन पर बप्पा को खूबसूरती से सजाया गया है.
राजा की एक झलक पाने के लिए हर साल लाखों लोग लाइन में लगते हैं. गणेश उत्सव पर मुंबई के लाल बाग के राजा सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं.
कई दिनों पहले से ही मंदिर को सजाने की तैयारियां शूरू हो जाती है. लालबाग के राजा की पहली झलक पाने के लिए कई लोग मंदिर परिसर में पहुंचे हैं.
तस्वीर में भगवान गणेश की भव्य मूर्ती नजर आ रही है. लाल पर्दे उठते ही शंख बजते हैं और बप्पा के दर्शन होते हैं.