गणेश चतुर्थी पर कर लें लालबाग के राजा के दर्शन, सामने आया वीडियो

 19 Sep 2023

By: Aajtak.in

देश में आज, 19 सितंबर से गणेश उत्शव की शुरुआत हो गई है. देश भर में आज गणेश चतुर्थी के पहले दिन श्रद्धालु गणेश भगवान के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.

Lal Bagh Raja Darshan

महाराष्ट्र के मुंबई में गणपति का भव्य मंदिर है, जिसे लालबाग का राजा नाम से जाना जाता है. लालबाग के राजा की स्थापना को इस साल 90 साल हो गए हैं.

Credit: PTI

गणेश चतुर्थी पर लालबाग के राजा की पहली झलक सामने आई है. उनके जन्मदिन पर बप्पा को खूबसूरती से सजाया गया है.

राजा की एक झलक पाने के लिए हर साल लाखों लोग लाइन में लगते हैं. गणेश उत्सव पर मुंबई के लाल बाग के राजा सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं.

कई दिनों पहले से ही मंदिर को सजाने की तैयारियां शूरू हो जाती है. लालबाग के राजा की पहली झलक पाने के लिए कई लोग मंदिर परिसर में पहुंचे हैं.

तस्वीर में भगवान गणेश की भव्य मूर्ती नजर आ रही है. लाल पर्दे उठते ही शंख बजते हैं और बप्पा के दर्शन होते हैं.