यमुना में गणेश मूर्ति विसर्जन करना पड़ सकता है भारी!

गणेश चतुर्थी का जश्न देश भर में जारी है. भक्त गणपति की मूर्ति स्थापना करके पूजा करते हैं.

Pic Credit: PTI

बप्पा के विसर्जन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी ने गाइडलाइंस जारी की हैं.

Pic Credit: PTI

राजधानीवासी यमुना में मूर्ति का विसर्जन नहीं कर सकेंगे. ऐसा करने पर 50 हजार तक का जुर्माना लग सकता है. 

Pic Credit: PTI

विसर्जन के लिए अलग-अलग जिलों में कृत्रिम पौंड बनाए जाएंगे, जहां पर मूर्तियों का विसर्जन हो सकेगा. 

सिर्फ नैचुरल मिट्टी से बनी हुई मूर्तियां के इस्तेमाल की इजाजत होगी, पीओपी की मूर्तियों के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी.

अगर कोई नियमों की अवहेलना करता पाया गया तो उसे 6 महीने की जेल हो सकती है, साथ में जुर्माना भी देना पड़ सकता है.

दिल्ली पुलिस को शहर में प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) की मूर्तियां ले जाने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का भी निर्देश मिला है.

नगर निकायों से कहा गया है कि वे सभी अंचल कार्यालयों को अवैध मूर्ति निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जारी करें.

डीपीसीसी के मुताबिक, मूर्ति विसर्जन गंभीर समस्या पैदा करता है क्योंकि उन्हें बनाने में इस्तेमाल जहरीले रसायन पानी में मिल जाते हैं.