बिजनौर के नगीना थाना क्षेत्र में बदमाशों ने कारोबारी के घर लूट और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
बदमाशों ने कारोबारी की पत्नी के सामने बैठकर सिगरेट पी, फिर जलती सिगरेट से उसके हाथ को दाग दिया. इसके बाद महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आखिर में जाते समय लाखों रुपये के जेवर और अन्य सामान लूट ले गए.
घटना के दौरान व्यापारी घर पर नहीं था. अगली सुबह जब वह घर आया तो उसे घटना की जानकारी मिली. बदमाशों ने पीड़िता को धमकी दी थी कि शोर मचाया तो फिर से उसका गैंगरेप किया जाएगा. डर के मारे वह चुपचाप रही थी.
इस घटना में पुलिस विभाग की लापरवाही भी सामने आई है. शुरुआत में पुलिस ने मामला दबाने की कोशिश की थी. मगर, मामला जब बढ़ने लगा तो पुलिस भी हरकत में आई है.
सामने आया है कि व्यापारी के इसी घर में 19 अक्टूबर को भी लूट हुई थी. बदमाशों ने व्यापारी के परिवार को बंधकर बनाकर 80 हजार रुपये लूटे थे. पुलिस ने उस समय भी सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया था. इस बाद बदमाशों ने लूट भी की और महिला संग गैंगरेप भी किया.
व्यापारी के घर 14 नवंबर का शाम को घटना हुई थी. बदमाशों ने 15 नवंबर को भी स्योहारा में दरोगा के घर भी ढाबा बोला. 20 तोले सोना और पांच लाख रुपए चोरी किए हैं. एक के बाद एक घटना से बिजनौर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
अब नगीना थाना पुलिस इन दोनों ही मामलों की जांच कर रही है. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है. बदमाशों की धरपकड़ के लिए कोशिश तेज कर दी है. मगर, इन दोनों घटनाओं के पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं.