10 Jan, 2023 By: aajtak.in

गंगा रिवर क्रूज इतिहास रचने को तैयार, देखें कितना शानदार 

गंगा रिवर क्रूज को मोदी करेंगे रवाना 

ऐतिहासिक यात्रा पर रवाना होने से पहले गंगा विलास क्रूज आज, 10 जनवरी को कोलकाता से वाराणसी पहुंच जाएगा. 

पीएम नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को इसे हरी झंडी दिखाकर वाराणसी से असम के लिए रवाना करेंगे. 

इस रिवर क्रूज में वाराणसी से बांग्लादेश के रास्ते असम तक 3200 किमी की दूरी तय की जाएगी. 

रिवर क्रूज पर सवार विदेशी सैलानियों का गाजीपुर में भव्य स्वागत हुआ. क्रूज का वीडियो भी सामने आया है. 

क्रूज पर एक से बढ़कर एक यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं. लग्जरी कमरों के अलावा जिम की भी सुविधा है.

नदी की विपरीत परिस्थितियों के हिसाब से इस क्रूज़ में सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. 

खास बात यह है कि गंगा विलास क्रूज भारत में ही बना है. इसके सारे क्रू मेंबर देश के विभिन्न प्रान्तों से हैं. डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें

Click Here