28 Feb 2025
Credit: Omkar/Ankit
उत्तरकाशी जिले में कल (27 फरवरी) से लगातार बारिश हो रही है और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी के कारण जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है.
निचले इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है, जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई भारी बर्फबारी से गंगोत्री धाम, गोमुख, चीड़ वासा, भोज वासा, कनकू उडार, भैरो झाप और केदार गंगा क्षेत्र पूरी तरह बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं.
गंगोत्री धाम में इस बार रिकॉर्डतोड़ बर्फबारी देखी जा रही है. मुख्य मंदिर के आसपास करीब चार फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है, और बर्फबारी अभी भी जारी है.
मंदिर की छतों और आसपास के क्षेत्र में मोटी बर्फ की परत जमी हुई है, जिससे पूरे धाम का नजारा अत्यंत मनोरम लेकिन कठिन हालात वाला हो गया है.
अगर इसी तरह से बर्फबारी जारी रही, तो आने वाले घंटों में यह परत और भी मोटी हो सकती है, जिससे मंदिर और अन्य संरचनाओं पर भार बढ़ सकता है.
भारी बर्फबारी से उत्तरकाशी के कई महत्वपूर्ण स्थानों का संपर्क कट गया है. गोमुख, चीड़ वासा, भोज वासा, कनकू उडार, भैरो झाप और केदार गंगा क्षेत्र पूरी तरह से बर्फ से ढक चुके हैं.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम बने रहने की संभावना जताई है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों को अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.
शीतकाल में मां गंगा की डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखवा में विराजमान रहती है, जबकि गंगोत्री धाम में इस समय केवल मंदिर के कुछ कर्मचारी, पुलिसकर्मी और साधना में लीन कुछ साधु ही मौजूद हैं. बाकी पूरा क्षेत्र सुनसान पड़ा है.