24 July 2024
उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल हाइवे को भूस्खलन के कारण बंद करना पड़ा. ऐसे में कांवड़ यात्रा को सुचारू करना भी प्रशासन के लिए चुनौती बना हुआ है.
पिछले दो दिनों से गंगोत्री नेशनल हाइवे के आस-पास भूस्खलन हो रहा है, जिसकी वजह से मलबा हाइवे पर आकर गिर गया. हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की मदद से मलबे को हटाया.
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-34 पर पहाड़ों का मलबा गिरने से हाइवे को बंद करना पड़ा, जिसकी वजह से रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई. इसलिए कांवड़ यात्रियों के लिए पैदल मार्ग खोला गया है.
भूस्खलन के कारण जिले में कुल 10 ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हैं. गंगोत्री हाइवे के तीन मार्गों को फिलहाल खोल दिया गया है, लेकिन विशन पुर के पास का मार्ग अभी भी बंद है.