21 Feb 2023 By: Aajtak.in

गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की मिली खबर तो मचा हड़कंप! देखें PHOTOS 

Heading 3

Garib Rath Express

नई दिल्ली से चेन्नई की ओर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने पर मंगलवार को हड़कंप मच गया. 

एक यात्री ने ही फोन करके रेलवे पुलिस को सूचना दी थी कि गरीब रथ एक्सप्रेस के कोच जी-2 में बम रखा हुआ है.

राजस्थान के धौलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रुकवाया गया. सूचना मिलते ही कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 

स्थानीय प्रशासन और रेलवे कर्मियों ने मिलकर तलाशी अभियान चलाया. डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ता भी बुलाया गया. 

वहीं, ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने वाले एक आरोपी युवक और उसके तीन अन्य साथियों को बोगी में ही हिरासत में लिया गया. 

करीब साढे़ तीन घंटे की तलाशी के बाद ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.