वाराणसी: बाढ़ में डूबा गंगा घाट, सड़कों पर किया जा रहा शवों का अंतिम संस्कार

8 Aug 2024

वाराणसी और संगम नगरी प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वाराणसी में बाढ़ की वजह से मणिकर्णिका घाट जलमग्न हो गया है. इस घाट पर शवदाह के लिए आते हैं. वहीं प्रयागराज के दारगंज इलाके में अंतिम संस्कार की जगह पर पानी भर जाने से सड़कों पर शवदाह करना पड़ रहा है. 

गंगा-यमुना का पानी पुरोहितों की झोपड़ियों, दुकानों और घरों में भर गया है, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों को मजबूरन सड़कों पर अंतिम संस्कार करना पड़ रहा है. वहीं, जगह कम होने की वजह से शवदाह करते वक्त लोगों के हाथ और दूसरे अंग झुलस रहे हैं.

शव को जलाने वाली लकड़ियों की भी किल्लत हो गई है. वहीं, जगह की कमी के चलते एक ही स्थान पर 15 शव जलाने पड़ रहे हैं.