पेशाब के गुंथे आटे से रोटी बनाती थी मेड,  पूरे परिवार को हुई लीवर की बीमारी

16 Oct 2024

Credit: Mayak Gaur/AI Imagrs

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक बेहद हैरान करने और डरा देने वाला मामला सामने आया है.   

यहां एक घर में 8 सालों से एक महिला मेड खाना बनाने के काम कर रही थी.

बीते कुछ महीनों से परिवार के लोग बीमार होने लगे तो किचन में CCTV लगवाया गया.

फुटेज देख परिवार के होश ही उड़ गए क्योंकि मेड उनके लिए रोटी का आटा पेशाब से गूंथती थी.

यह घिनौना कृत्य देख पूरी फैमिली दंग रह गई.  

फुटेज में मेड रसोई के अंदर खाने में मूत्र को एक बर्तन में करके खाना बनाती नजर आई.

इसके बाद उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

उसने पुलिस को बताया कि मालिक उसे बहुत खरी खोटी सुनाते थे जिसका बदला लेने के लिए उसने ऐसा किया.