20 Feb 2024
पंजाब और हरियाणा के किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. इसी वजह से दिल्ली के बॉर्डर अभी भी सील हैं.
बॉर्डर सील होने की वजह से आम जनता को काफी परेशानी हो रही है. आज यानी 20 फरवरी को गाजीपुर बॉर्डर पर भयानक जाम देखने को मिला.
गाजीपुर बॉर्डर पर जाम की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें देखा जा सकता है कैसे दूर-दूर तक बस गाड़ियों की कतार नजर आ रही है.
गाजीपुर बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम के चलते लोगों को नोएडा से दिल्ली जाने में काफी परेशानी हो रही है.
बता दें, किसानों ने MSP पर सरकार का प्रस्ताव अस्वीकार कर दिया है, जिसके बाद अब 21 फरवरी को एक बार फिर शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश करेंगे.
19 फरवरी को सरकार ने किसानों के सामने MSP पर कथित रूप से 5 साल के कॉनट्रेक्ट का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया है.