'लानत है तुझपे, न दफन के काबिल न जलने के…', सीमा को लेकर पति गुलाम ने कह डाली ये बात

25 Aug 2023

पाकिस्तानी सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर का नया वीडियो सामने आया है. उसने कहा कि सीमा ने न तो पाकिस्तान के साथ अच्छा किया और न ही भारत के साथ कुछ अच्छा कर रही है.

उसने कहा कि सीमा तो न दफन करने लायक है और न ही जलाने लायक. उसे तो बस फांसी होनी चाहिए. लानत है ऐसी औरत पर जो न ही अच्छी मां बन सकी और न अच्छी पत्नी.

गुलाम ने कहा कि मैं बहुत जल्द भारत आ रहा हूं. मैंने पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट का वकील कर लिया है. हम दोनों भारत आएंगे और मेरे बच्चों को वापस लाएंगे.

गुलाम ने कहा कि मेरी अगली प्लानिंग है सीमा को सजा दिलवाना. सीमा अगर अच्छी मां होती तो गैर मर्द के साथ इस तरह नहीं जाती. उसे तो बच्चों की परवाह ही नहीं है.

गुलाम ने कहा कि बच्चे तो मासूम हैं. उन्हें तो जो भी करने को कहा जाएगा वो वही करेंगे. मैं सीमा और सचिन की शादी को नहीं मानता.

अगर उसे सचिन के पास जाना ही था तो वो कानूनी रूप से मुझसे तलाक लेती. फिर सचिन के पास जाती. उसकी गलती माफ करने लायक नहीं है. सजा तो मैं उसे दिलवा कर रहूंगा.

गुलाम ने इमोशनल कहा कि मेरे बच्चे सचिन को पिता कह रहे हैं, ये देखकर दुख होता है. लेकिन मैं जानता हूं कि ये सब उनसे बुलवाया जा रहा है.

उसने कहा मुझसे ज्यादा मेरे बच्चों की परवाह कोई भी नहीं कर सकता. मुझे भारत सरकार पर पूरा भरोसा है. मेरे बच्चे मुझे वापस जरूर मिलेंगे.