वायरल भाभी के सपोर्ट में आया गुलाम हैदर, सीमा को लेकर कह डाली बड़ी बात

23 Aug 2023

सीमा हैदर के पति गुलाम का सऊदी अरब से एक और नया वीडियो सामने आया है. गुलाम ने वीडियो में वायरल भाभी मिथिलेश भाटी का सपोर्ट किया है.

गुलाम का कहना है कि न मैं मिथिलेश को जानता हूं और न ही वो मुझे जानती हैं. वो मेरे हक में बात नहीं कर रहीं, बल्कि सच का साथ दे रही हैं.

हैदर ने कहा कि मिथिलेश मेरी बहन की तरह हैं. उन्होंने सीमा और सचिन को लेकर जो भी कहा वो सच कहा. लेकिन वकील एपी सिंह जैसे लोगों को उनकी बात हजम नहीं हो रही है.

गुलाम ने कहा कि एपी सिंह वकील होकर भी गलत का साथ दे रहे हैं. और दूसरी तरफ मिथिलेश हैं जो कि सच बोलने पर भी ट्रॉल हो रही हैं.

उसने कहा कि मिथिलेश एक सच्ची भारतीय नारी हैं. उनकी हर बात में लॉजिक है. अगर उनके खिलाफ कोर्ट से नोटिस भेजा जा रहा है तो ये बहुत दुख की बात है.

गुलाम ने कहा कि मैं मिथिलेश का पूरा समर्थन करता हूं. ऐसी महिलाएं ही घर और परिवार को अच्छे से संभाल सकती हैं. तभी परिवार सुखी भी रहता है.

बता दें, इससे पहले गुलाम ने सीमा को लेकर कई खुलासे किए थे. उसने कहा कि सीमा जिस तरह से भारत गई है उसमें सचिन के साथ-साथ किसी और ने भी उसकी मदद की होगी.

गुलाम ने सवाल किया था कि भारत जाने से पहले सीमा ने 20 लाख रुपये में घर बेचा था. 3 लाख रुपये मैंने खुद सीमा को भी भेजे थे. आखिर सीमा ने इतने रुपये कहां रखे.

गुलाम ने यह सब बातें पाकिस्तानी यूट्यूबर मोहसिन के चैनल पर कहीं. उसने कहा कि कोई इतना कैश लेकर भारत में अवैध तरीके से कैसे एंट्री कर सकता है?

उसने कहा कि क्या भारत में एंट्री करना इतना आसान है? वहां की सुरक्षा व्यवस्था इतनी कमजोर है कि सीमा अवैध तरीके से चार बच्चों को लेकर आसानी से भारत में घुस गई?

गुलाम ने कहा कि भारत सरकार को सीमा की बातों में बिल्कुल भी नहीं आना चाहिए. उससे कड़ी पूछताछ की जानी चाहिए. क्योंकि वो झूठ बोल रही है.