Seema Haider को बड़ा झटका देने की तैयारी में पाकिस्तानी पति गुलाम

16 Feb 2024

अपने प्यार के लिए पति को छोड़ पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को उसका पहला पति बड़ा झटका देने की तैयारी कर रहा है.

दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जैकोबाबाद की रहने वाली है. 

पिछले साल मई में वो अपने बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते नोएडा आई थी. 

अब सीमा हैदर का पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर उसे बड़ा झटका देने के मूड में है.

उसने अपने चार बच्चों की कस्टडी पाने में मदद के लिए पाकिस्तान में एक वकील से संपर्क किया. 

इस पर वकील ने भारत में एक वकील से संपर्क किया और उनको इस केस की जिम्मदारी सौंपी. 

उन्होंने भारत में अदालत में कानूनी कार्यवाही शुरू करने के लिए पावर ऑफ अटॉर्नी भी भेज दी है.

पाकिस्तानी वकील का दावा है कि गुलाम का पक्ष मजबूत है और अंतरराष्ट्रीय कानूनों के अनुसार कम उम्र के बच्चों का धर्म परिवर्तन निषिद्ध है.

उन्होंने कहा कि उसके बच्चे पाकिस्तानी नागरिक हैं. कम उम्र के हैं, ऐसे में पिता का उन पर पूरा अधिकार है.