बिहार के सीतामढ़ी स्थित रेड लाइट एरिया में पुलिस की रेड

By Aajtak.in

असम की लड़की को छुड़ाया. दरअसल, पुलिस को शिकायत मिली थी कि 24 दिन पहले लड़की को यहां लाकर बेचा गया है.

पुलिस की छापेमारी से रेड लाइट एरिया में हड़कंप मच गया. पुलिस को देखकर कई लोग रेड लाइट एरिया से फरार हो गए. 

हांलाकि, पुलिस ने कईयों को गिरफ्तार भी किया है. नगर थाना पुलिस  कई महिला पुरुष को गिरफ्तार कर थाने लाई है और उन लोगों से पूछताछ की जा रही है.

इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. फिलहाल लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है.

लड़की के परिजन के मुताबिक, पीड़िता ने फोन करके उन्हें बताया था कि उसे सीतामढ़ी के रेड लाइट एरिया में रखा गया है.

परिजन को लड़की ने बताया कि उससे यहां जिस्मफिरोशी का धंधा करवाया जा रहा है. जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी.