किराये के फ्लैट में लगा Spy Camera देख लड़की के उड़े होश
By Aajtak.in
1 May 2023
राजस्थान में उदयपुर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि लड़कियों को किराये पर फ्लैट देकर उसने स्पाई कैमरे लगा रखे थे.
इनके जरिए उसने लड़कियों के वीडियो रिकॉर्ड किए, जिसे अपने मोबाइल पर देखता था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे और कम्प्यूटर का व्यवसायी है.
प्रतापनगर पुलिस थाने में पीड़िता ने बताया कि पार्थ कॉम्पलेक्स में राज सोनी से उसने किराये पर फ्लैट लिया था.
इसके कुछ दिनों बाद राज सोनी मरम्मत की बात कहते हुए घर आया और हिडन कैमरे लगाकर चला गया था.
पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसकी नजर फ्लैट में लगे स्पाई कैमरे पर पड़ी तो होश उड़ गए.
उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है.
ये भी देखें
शावकों को पिलाया दूध, हाथी को खिलाए केले... देखें वनतारा में PM मोदी का Video
शेर, शावक और उनका परिवार... PM मोदी ने शेयर की गिर वन में अपने कैमरे से ली गईं तस्वीरें
गिर वन में PM मोदी ने की लॉयन सफारी, देखें Video-Photos
कौन थीं हिमानी नरवाल, जिनकी सूटकेस में मिली लाश?