पंजाब की रहने वाली लड़की दुबई में कुक का काम करती थी. वहां उसकी मुलाकात उत्तर प्रदेश के बस्ती के रामनगर गांव निवासी राजकुमार से हुई.
राजकुमार से मुलाकात के बाद लड़की को प्यार हो गया और दोनों दुबई में लिव इन में रहने लगे.
एक महीने पहले राजकुमार दुबई से बस्ती अपने घर आ गया. उसने अपनी प्रेमिका से बातचीत करना बंद कर दिया था. इससे लड़की परेशान रहने लगी.
अब अपने प्रेमी राजकुमार की तलाश में लड़की दुबई से लखनऊ पहुंची, वहां से बस्ती जिले में प्रेमी के घर पहुंच गई.
लड़की जब प्रेमी के घर दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामनगर गांव पहुंची तो वहां ताला पड़ा था. उसका प्रेमी राजकुमार फैमिली सहित कहीं चला गया था.
बीते सात दिनों से लड़की प्रेमी के घर के बाहर डेरा डालकर प्रेमी के लिए धरना दे रही है. उसका कहना है कि राजकुमार ने शादी का वादा किया था.
लड़की ने पुलिस प्रशासन से भी मदद मांगी है. उसका कहना है कि मेरा प्रेमी जरूर आएगा और शादी करके मुझे अपने साथ रखेगा. मैं मरते दम तक यहां से नहीं जाऊंगी.
लड़की अपने प्रेमी के घर के बाहर टीन शेड में इंतजार कर रही है. इस दौरान उसकी तबीयत भी बिगड़ गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर ने कहा कि लड़की की तबीयत बिगड़ने पर उसे भर्ती कराया गया था, जांच में पता चला कि शरीर में ब्लड की कमी है. कमजोरी बढ़ती जा रही है.