14 January 2025
credit:instagram@host_harsha
महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा पर एक साध्वी की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी.
वायरल तस्वीरों और वीडियो को महाकुंभ की सबसे खूबसूरत साध्वी की बताया जा रहा है.
महाकुंभ 2025 में प्रयागराज पहुंचीं सबसे सुंदर साध्वी जिसे कहा जा रहा है उनका नाम हर्षा रिछारिया है.
इंस्टाग्राम पर @host_harsha नाम से उनकी आईडी पर 911K फॉलोअर्स हैं.
नीली आंखें, मेकअप और जटा में हाइलाइट के साथ ये साध्वी लोगों का ध्यान खींच रही है.
एक वीडियो में उन्होंने बताया कि वे एक्टिंग के काम को छोड़कर सुकून की तलाश में साध्वी बनी हैं.
उन्होंने कहा कि मैं 30 साल की हूं, उत्तराखंड से आई हूं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हूं.
ताजा तस्वीरों के अलावा उनकी पुरानी ग्लैमरस तस्वीरें भी खूब वायरल हैं जिसमें उनका मॉर्डन अवतार है.