जिस बकरे को एक करोड़ में बेचने वाला था, वो बकरीद से पहले ही मर गया
By Mithilesh Gupta
22 June 2023
महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक बकरीद के मौके पर अपना बकरा बेचने वाला था. खास बात यह थी कि बकरे की कीमत एक करोड़ से ज्यादा रखी थी.
बकरीद के मौके पर कुर्बानी के लिए खास बकरे की जरूरत होती है. लोग महंगे से महंगा बकरा खरीद कर कुर्बानी देते हैं. 'शेरू' नाम के ऐसे ही एक बकरे की कीमत चौंका देने वाली थी.
बकरे के मालिक कहना है कि इस बकरे के शरीर पर उर्दू में 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' लिखा हुआ था.
महाराष्ट्र के अंबरनाथ में रहने वाले इस बकरे के मालिक ने इसकी कीमत 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये रखी थी, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बकरीद से पहले 100 किलो के 'शेरू' की बीमारी से मौत हो गई.
बकरे के मालिक शकील शेख ठाणे जिले के अंबरनाथ कस्बे में तहसील कार्यालय के पीछे सिद्धार्थ नगर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
शकील अंबरनाथ रेलवे स्टेशन के सामने सड़क पर बने-बनाए कपड़े बेचकर अपना गुजारा करते हैं. शकील को बकरा पालने का शौक है.
डेढ़ साल पहले बकरी का बच्चा हुआ था. शकील ने उसका नाम 'शेरू' रखा. छोटी उम्र से इस बकरे को प्यार और दुलार से पाला. जन्म से बकरे की गर्दन पर उर्दू में 'अल्लाह' और 'मोहम्मद' शब्द लिखे नजर आते थे.
इस बकरे के केवल दो दांत थे और इसका वजन 100 किलो था. शकील ने इस बकरे को सवा करोड़ में बेचकर गांव में एक स्कूल बनाने का सपना देखा था.
शकील ने इस बकरे को आगामी 29 जून को 1 करोड़ 12 लाख 786 रुपये में बेचने का फैसला किया था, लेकिन अचानक बीमारी के कारण उसकी मौत हो गई.