15 March 2024
Credit: PTI
देशभर में 25 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाना है. देश के लगभग सभी राज्यों में धूमधाम से होली मनाई जाती है.
Credt: PTI
हालांकि, मथुरा के गोकुल और उत्तराखंड के ऋषिकेश के पर्मार्थ निकेतन में होली की शुरुआत हो गई है.
Credit: PTI
गोकुल में रमणरेती आश्रम में फूलों और गुलाल से हर्बल होली खेली गई.
Credit: ANI
वहीं, ऋषिकेश के पर्मार्थ निकेतन में स्वामी चिदानंद सरस्वती और आचार्य बालकृष्ण समेत 75 देशों के योग प्रेमियों ने होली खेली.
Credit: ANI
बता दें, पर्मार्थ निकेतन में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव के समापन आयोजित किया गया था, जहां लोगों ने जमकर रंग उड़ाए और होली खेली.
Credit: ANI