पैसे देने वाला एटीएम आपने देखा ही होगा. इसके अलावा, पानी देने वाले और मिल्क एटीएम भी बाजार में आ चुके हैं.
अब अनाज देने वाला एटीएम भी आ गया है. राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में पहला ग्रेन एटीएम लगाया गया है.
सरकारी राशन की दुकान पर लगे इस ग्रेन एटीएम से लोगों को राशन कार्ड पर मिलने वाला अनाज मशीन से दिया जा रहा है.
लखनऊ के जानकीपुरम इलाके के हसनगंज में पंकज गिरी कोटेदार की सरकारी राशन की दुकान पर यह सुविधा शुरू हुई है.
इस मशीन से राशन कार्ड धारकों को उनके कोटे का गेहूं चावल खुद-ब-खुद मिल जाता है. इसका सिस्टम क्या है, आगे समझिए.
इसके लिए कोटेदार राशन कार्ड धारक का डिटेल अपनी e posh मशीन में फीड करता है, जिसके बाद डिटेल आ जाती है.
राशन कार्ड धारक इस मशीन के नीचे अनाज निकलने की जगह पर बोरी लगाता है और चंद सेकंड में अनाज मिल जाता है.