भव्य, दिव्य, अलौकिक... इतनी खूबसूरत होती है महाकुंभ की शाम, Photos

24 Jan 2025

रिपोर्ट: संजय शर्मा

महाकुंभ में सूर्यास्त होते ही संगम नगरी में रोशनी के फव्वारे फूट पड़ते हैं, जो शहर को शीतल और रंगीन चादर से ढक देते हैं.

Photo: Aajtak

शाम होते ही रंग-बिरंगी लाइटिंग और झिलमिलाती रोशनी का मनमोहक दृश्य हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है.

Photo: Aajtak

महाकुंभ में शाम के बाद होने वाले भजन-कीर्तन और भक्ति संगीत की मधुर ध्वनियां संध्या को और भी दिव्य और पवित्र बना देती हैं.

Photo: Aajtak

यहां बहती रसधार के बीच सुबह से लेकर आधी रात तक चलने वाले भंडारों में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं.

Photo: Aajtak

साधु और संत देशभक्ति गीतों पर थिरकते और भक्ति में लीन नजर आते हैं.

Photo: Aajtak

दिन में धूप रहने के बाद रात होते ही कुंभ नगरी शीतल चादर ओढ लेती है और एक अनोखे से सुकून का अनुभव कराती है.

Photo: Aajtak

संगम नगरी की यह भव्यता और दिव्यता हर किसी को जीवनभर याद रहने वाला अनुभव प्रदान करती है.

Photo: Aajtak

शाम को रासलीला और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां संगम नगरी को भक्ति और आनंद से भर देती हैं.

Photo: Aajtak

विभिन्न पंडालों में रामकथा, शिवपुराण और भक्तमाल की कथाएं श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक अनुभव प्रदान करती हैं.

Photo: Aajtak