फैशन का है ये जलवा! जानें कौन बनीं नेशनल ब्यूटी कॉन्टेस्ट की 'मिस उर्वशी'

रिपोर्ट: विशाल शर्मा

सभी फाइनलिस्ट ने रंग बिरंगी रोशनी के बीच हाई म्यूजिक पर रैंप वॉक किया. साथ ही अपना बेस्ट परफॉरमेंस देकर क्राउन की जीत की दावेदारी पेश की.

इस पेजेन्ट में विनर का खिताब अलीगढ़ उत्तरप्रदेश की इब्रा शुभन के सर पर सजा.

तो वहीं फर्स्ट रनरअप गुरदासपुर पंजाब की अनमोलदीप बाजवा और सेकेंड रनरअप जयपुर की ही हर्षिका माहेश्वरी रहीं.

दिल्ली में रहकर इंजीनियर सर्विसेज की तैयारी कर रही विनर इब्रा शुभन ने बताया कि खिताब जीतकर वो काफी खुश हैं. उनकी मेहनत रंग लाई.

उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह फिल्मों में अभिनय करना चाहती हैं. इसलिए वो अपना रोल मॉडल प्रियंका चोपड़ा को मानती हैं.

इब्रा का मानना है कि लड़कियां मल्टी टास्किंग के लिए ही बनी हैं, इसलिए उनको कभी भी कुछ भी करने से रोकना नहीं चाहिए.

वहीं पेजेन्ट की फर्स्ट रनरअप गुरदासपुर पंजाब अनमोल दीप ने बताया कि वह इस साल अप्रैल में मिस पठानकोट भी रह चुकी हैं.

इसके बाद उन्हें टी सीरीज पंजाब व पंजाबी आर्टिस्ट एमी विर्क के प्रोडक्शन हाउस से म्यूजिक वीडियो अल्बम के ऑफर आये थे. लेकिन मिस उर्वशी के कारण उन्होंने सारे प्रोजेक्ट्स को मना कर दिया.

वहीं होटल मैनेजमेंट की तैयारी कर रही पेजेन्ट की सेकेंड रनरअप हर्षिका माहेश्वरी ने बताया कि इस साल मिस राजस्थान का ऑडिशन दिया था लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाई थी.

उन्होंने कहा कि यह मेरा पहला फुल टाइम पेजेन्ट है. वो मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को अपना रोल मॉडल मानती हैं और आगे जाकर मॉडलिंग के साथ साथ एक्टिंग भी करना चाहती हैं.