रॉयल बारात और दूल्हे का अंदाज देखकर लोग रह गए हैरान

16 Feb 2023

हर इंसान का सपना होता है कि वो अपनी शादी के दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ खास करे. 

ऐसा ही कुछ पंजाब में गुरदासपुर जिले के सरचुर गांव के युवक सतनाम सिंह ने अपनी शादी के दिन किया. 

पूर्वजों की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने घुड़सवारी की. 

दूल्हा सतनाम अपनी मां और अन्य लोगों के साथ ऊंट पर सवार हुआ. 

अन्य करीबी रिश्तेदार दूसरे ऊंट और एक हाथी पर सवार होकर पहुंचे. 

यह बारात जब दानामंडी अजनाला के पास पहुंची तो वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.

राहगीरों ने सड़क पर खड़े होकर इस अनोखे नजारे की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन में कैद की.

दूल्हा पक्ष के लोगों ने कहा कि उनके पूर्वज इसी तरह ऊंट और हाथी की सवारी करके शादी करते थे.