हाथ में छतरी, सिर पर सेहरा, बाढ़ के बीच नाव पर बारात लेकर निकला दूल्हा, देखें वीडियो

09 July 2024

बिहार के मधुबनी जिले में इन दिनों खूब बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कोसी नदी उफान पर है. हाल ही में इस बाढ़ग्रस्त इलाके में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसमें दूल्हे की बारात नाव पर निकालनी पड़ी.

दरअसल, मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड में बाढ़ आई हुई है, जिसके कारण दूल्हे और बारातियों को गाड़ियों की जगह नाव पर चढ़कर निकाह करने के लिए जाना पड़ा. 

मधेपुर प्रखंड के गांव परबलपुर के निवासी मो. एहसान के निकाह के लिए सोमवार को बारात दूल्हन के घर जाने के लिए नाव से रवाना हुई. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि नाव में लोगों को कितनी परेशानियों का सामना करते हुए जाना पड़ रहा है.

बिहार के मधुबनी जिले में हर साल मूसलाधार बारिश होती है, जिससे कोसी नदी उफान पर आ जाती है. लेकिन इन सबके बावजूद भी प्रशासन की तरफ से बाढ़ से निपटने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए जाते हैं.