भारत में पढ़ाई कर रही अफगानी छात्रा ने तालिबान को दिया संदेश
By Aajtak.in
7 March 2023
दक्षिण गुजरात के वीर नर्मद विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक अफगानी छात्रा ने एमए में गोल्ड मेडल हासिल किया है. गुजरात के राज्यपाल ने रजिया मुरादी को मेडल और सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया.
अफगानी महिला रजिया मुरादी ने दक्षिण गुजरात के वीर नर्मद विश्वविद्यालय में एमए इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में गोल्ड मेडल हासिल किया है. वे तीन साल से परिवार से दूर हैं.
रजिया ने कहा कि हमारे यहां अभी जो तालिबानी हुकूमत है, वो मानवाधिकारों को सम्मान नहीं देती है. उनका जो रवैया है, उससे नागरिकों के मूलभूत आधिकारों का हनन हो रहा है.
रजिया मुरादी ने कहा कि मुझे भरोसा नहीं था कि मुझे गोल्ड मेडल मिलेगा. मेरी क्लास में ऐसे बहुत होनहार स्टूडेंट्स हैं, जो इस मेडल की हकदार हैं. मैं खुशनसीब हूं, जो मुझे ये मेडल मिला है.
रजिया ने कहा कि जब आप कुछ अलग करते हो तो उस खुशी को आप परिवार के साथ बांटना चाहते हो, लेकिन जब आप अपनी खुशी उनसे कह नहीं सकते तो यह दुखद होता है. मेरे लिए यह मौका खुशी और गम दोनों तरह का है.
रजिया ने कहा कि मेरा जब भारत की यूनिवर्सिटी में सिलेक्शन हुआ था तो परिवार चिंतित था कि मैं कैसे यहां अकेले पढ़ पाऊंगी, लेकिन आज मुझे मेडल मिला है तो उन्हें भरोसा हो गया है कि मैं कर सकती हूं.
असिस्टेंट प्रो. मधु थवानी का कहना है कि रजिया न सिर्फ एक ब्रिलियंट स्टूडेंट हैं, बल्कि अफगानी छात्राओं के लिए एक रोल मॉडल भी हैं. यह छात्रा महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल है.
रजिया मुरादी दक्षिण गुजरात में वीर नर्मद यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए करने के बाद सूरत महानगर पालिका द्वारा क्वालिटी ऑफ वर्क लाइफ बैलेंस पर पीएचडी कर रही हैं.
रजिया कहती हैं कि पीएचडी पूरी करने के बाद अगर अफगानिस्तान के हालात बदले तो वो अपने देश जाना चाहती हैं और सेवा करना चाहती हैं.