25 July 2024
गुजरात के जूनागढ़ जिले में स्थित 19 में से 16 डैम ओवरफ्लो हैं.
ओजत नदी पर बने ओजत-शापूर वियर डैम के सभी 10 दरवाजे खोले दिए गए हैं.
ओजत नदी की वजह से जूनागढ़ के घेड पंथक में बाढ की स्थिति बनती है.
अभी ओजत -शापूर वियर डैम में पानी का इन्फ़्लो और आउटफ़्लो 35,000 क्यूसेक है.
अब तक हुई भारी बारिश से जूनागढ़ जिले के 96 गांव जलभराव से प्रभावित है और 65 रास्ते बंद हैं.
वहीं, भरूच में बाढ़ का पानी बेहद तेज फ्लो से रिहाइशी इलाकों में आता नजर आ रहा है.