गुजरात में रोड एक्सीडेंट हो या ट्रैफिक जाम, इस हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा समाधान

12 Sep 2024

गुजरात पुलिस ने गुजरात में सड़क दुर्घटनाओं और ट्रैफिक जाम से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए एक विशेष हेल्पलाइन सेवा शुरू की है.

इस नए हेल्पलाइन 18002331122 नंबर पर एक फोन कॉल से राज्य के किसी भी कोने में सड़क दुर्घटना की घटना, ट्रैफिक जाम की समस्या या यातायात संबंधी किसी अन्य समस्या की सूचना दी जा सकेगी. 

जिसे तत्काल संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को देकर समस्या का समाधान कराया जायेगा. 

इस हेल्पलाइन के अलावा गुजरात पुलिस ने नागरिकों के लिए तीन अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं.

जिसमें वेबसाइट, ईमेल आईडी और स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं के लिए विशेष एप्लीकेशन की सेवाओं को नागरिकों की सुविधा के लिए शामिल किया गया है.