30 Aug 2024
गुजरात में लगातार बारिश की वजह से कई जिलों में बाढ़ की स्थिति है. भयंकर बारिश और बाढ़ से जूझ रहे गुजरात में आज हालात और बिगड़ सकते हैं.
जिस डीप डिप्रेशन की वजह से गुजरात में भारी बारिश हो रही थी वो अरब सागर में दाखिल होने जा रहा है. जिससे कच्छ और सौराष्ट्र में तूफानी बारिश के आसार हैं.
भारी बारिश के कारण बीते चार दिनों में 32 लोगों की मौत हो चुकी है. हर तरफ तबाही का मंजर दिख रहा है.
इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों तक भारी बारिश का हाई-अलर्ट जारी किया है.
गुजरात के कच्छ, मोरबी, जामनगर, द्वारका में भारी बारिश के साथ आज, 30 अगस्त को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़ के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके बाकी सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
गुजरात में बारिश-बाढ़ से आणंद में 6, अहमदाबाद- 5, महिसागर-3, जामनगर-3, खेड़ा-2, गांधीनगर-2, दाहोद-2, सुरेन्द्रनगर- 2, अरवल्ली-1, द्वारका-1, पंचमहाल-1,डांग-1, भरुच-1, मोरबी-1, वडोदरा- 1 मौत हुई है.
भारी बारिश से कुल 6414 कच्चे मकानों को नुकसान, 380 कच्चे मकानों को पूर्ण नुकसान,289 पक्के मकानों को आंशिक नुकसान, 18 मकानों को पूर्ण नुकसान पहुंचा है.
4 दिनों में सेना, वायुसेना, नेवी और कोस्टगार्ड एवं स्थानिय पुलिय जवानों की मदद से 2572 लोंगो को रेस्क्यू किया गया है.
सबसे ज्यादा वडोदरा में 1294, खेडा में 682,जामनगर 144, देवभूमि द्वारका में 123, मोरबी में 79, कच्छ में 78 लोगों का रेस्क्यू किया गया है.
4 दिनों में 32933 लोगों को सुरक्षित जगह स्थानांतरित किया गया जिसमें सबसे ज्यादा वडोदरा में 11655, नवसारी 4160, खेड़ा 3978, जामनगर में 2373, आणंद 1810 लोगों को स्थानांतरित किया गया है.
आज अरब सागर में बन रहा चक्रवाती तूफान तबाही मचा सकता है. मौसम विभाग (IMD) ने ओडिशा-केरल में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
पिछले 80 साल में ये ऐसा चौथा तूफान है जो जमीन के ऊपर पैदा हुआ है. अरब सागर के ऊपर कहर बरपाएगा. मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक ये एक बेहद दुर्लभ घटना है.