1993 में बने 85 मीटर ऊंचे कूलिंग टावर को चंद सेकेंड में गिराया

By Aajtak.in

22 March 2023

बता दें कि यूपी के नोएडा में सेक्टर 93A में स्थित 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टावर को भी बीते साल अगस्त में विस्फोटक लगाकर जमींदोज कर दिया गया था.

गुजरात के सूरत में स्टेट इलेक्ट्रिक सिटी कॉरपोरेशन के गैस आधारित पावर स्टेशन का कूलिंग टावर था. यह टावर 85 मीटर ऊंचा और 70 मीटर गोलाई वाला था, जिसे 7 सेकेंड में जमींदोज कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि 72 कॉलम वाले इस कूलिंग टावर को ध्वस्त करने के लिए ढाई सौ किलो कॉमर्शियल विस्फोटक लगाया गया था.

ब्लास्ट होने पर पलक झपकते ही विशाल कूलिंग टावर ध्वस्त हो गया. ध्वस्त होते टावर को देखने के लिए स्थानीय लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई थी. 

गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गैस बेस्ड पावर स्टेशन को गिराने की मंज़ूरी केंद्र सरकार ने साल 2017 में ही दे दी थी.

पावर स्टेशन का बाकी हिस्सा तो पहले ही ध्वस्त किया जा चुका है. सिर्फ कूलिंग टावर को ध्वस्त करना बाकी था. इसे गिराने के लिए सरकार ने कैलास मेटल कॉर्पोरेशन को ठेका दिया था.

प्लांट के अधिकारी आरआर पटेल ने बताया कि पावर स्टेशन को 2017 में टेक्नो इकोनॉमिक की वजह से केंद्र सरकार ने डिस्पोजल किया था, तभी से कूलिंग टावर को ध्वस्त करने की तैयारी थी.