1950 में बनी कार से लंदन जा रही गुजरात की फैमिली, देखें तस्वीरें

By Gopi Ghanghar

20 August 2023

गुजरात की ठाकोर फैमिली अपने बिजनेस के 50 साल पूरे होने पर 12 हजार किलोमीटर लंबी यात्रा पर रवाना हो रही है, जो अक्टूबर के मध्य में पूरी होगी.

घूमने की शौकीन गुजरात की ठाकौर फैमिली ने अपने बिजनेस के 50 साल पूरे होने पर विंटेज कार से इस टूर पर जाने का प्लान किया है. 

अनूठी बात यह है कि ये लोग अपनी 73 साल पुरानी 1950 MG YT, जिसे वे लाल परी कहते हैं, उसी से एबिंगडन (लंदन) तक की यात्रा करेंगे.

बिजनेसमैन दमन ठाकोर का कहना है कि उनका सफर अहमदाबाद से शुरू होगा. उन्होंने बताया कि यह कार, जिसे वे लाल परी कहते हैं, एबिंगडन की एक फैक्ट्री में बनी थी.

दमन ठाकोर ट्रेवलिंग के शौकीन हैं. उनकी अहमदाबाद से एबिंडगन की 12 हजार किलोमीटर की यात्रा 16 देशों से होकर जाएगी.

दमन कहते हैं कि घूमने का शौक बचपन से है. पिता दीपावली की छुट्टियों में लंबी ट्रिप पर जाते थे. अब उनकी यह लंबी ट्रिप कई महाद्वीपों से होकर गुजरेगी. यह माता-पिता को एक श्रद्धांजलि है.

ठाकोर कहते हैं कि ट्रिप की तैयारी हो चुकी है. अगले हफ्ते वह अपने 75 साल के पिता देवल ठाकोर, 21 साल की बेटी देवांशी के अलावा अन्य लोगों के साथ इस ट्रिप के लिए रवाना होंगे.

दमन ठाकोर का परिवार अर्थ मूविंग से जुड़े उपकरण वाली कंपनी के बिजनेस में सक्रिय है.

ठाकोर परिवार इस लंबी यात्रा के लिए दुबई की बेस्ट कंपनी की सेवाएं लेगा. 73 साल पुरानी विंटेज कार से इंग्लैंड तक की दूरी तय करने को लेकर फैमिली उत्साहित है.