12 Feb 2025
By Aajtak.in
'गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले… चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले...' इन दिनों वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में फूलों की भी खूब डिमांड है.
Photo: Screengrab
वैलेंटाइन वीक में खासतौर पर गुलाब देकर लोग अपने दिल की बात किसी अपने से कहते हैं और प्यार का इजहार करते हैं.
Photo: Screengrab
फूलों पर खासतौर पर गुलाब पर शायरों ने अपने-अपने अंदाज में शेर, गजलें, नज्में लिखी हैं.
Photo: Screengrab
महाराष्ट्र के पुणे में गुलाब उगाने वाले इस बार खुश नजह आ रहे हैं.
Photo: Screengrab
यहां फूलों को उगाकर लोग अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं. यहां के फूल विदेशों तक भेजे जाते हैं.
Photo: Screengrab
वैलेंटाइन वीक में गुलशन का कारोबार महक रहा है. पुणे में फूल उगाने वाले लोग प्रेम का संदेश दुनियाभर तक पहुंचे रहे हैं, कमाई भी कर रहे हैं.
Photo: Screengrab
भारत में ही 55 से 60 लाख गुलाब की बिक्री हुई, जिससे किसानों और व्यापारियों को बड़ा फायदा हुआ.
Photo: Screengrab
पुणे के एक युवा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, जापान, नीदरलैंड, दुबई, मलेशिया और फिलीपींस तक पुणे के गुलाबों की खास डिमांड रही.
Photo: Screengrab
इस साल पुणे के फूल व्यापारियों ने करीब 100 करोड़ रुपये का लेनदेन किया. पहले इंडियन मार्केट में ज्यादा बिक्री होने और बाद में एक्सपोर्ट शुरू होने से फूलों की कमी हो गई.
Photo: Screengrab