जूते खरीदने पर टमाटर फ्री का ऑफर, महंगाई के दौर में यहां लगी अनोखी सेल

17  July, 2023

By: भिसंबर बिट्टू

पिछले कुछ दिनों से टमाटर के रेट में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है.

कई राज्यों में टमाटर 150 रुपये प्रति किलो से भी ज्यादा कीमत पर बिक रहा है.

इस बीच पंजाब के गुरुदासपुर के बाटला के बूट शॉप मालिक ने एक अनोखी सेल निकाली है.

दरअसल 1000 से 1500 रुपये के जूते खरीदने के लिए बूट शॉप मालिक लोगों को दो किलो टमाटर मुफ्त दे रहा है.

 दुकान के मालिक का कहना है कि इस ऑफर को देने का कारण यह है कि बाजार में टमाटर खरीदना हर किसी के लिए मुश्किल है.

ऐसे में फ्री में टमाटर मिलने के चलते दुकान पर आने वाले ग्राहक खुश होंगे.

बूट शॉप मालिक ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही टमाटर की कीमतों में कमी आएगी.