आज सुबह से दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया है.
पिछले महीने हुई भारी बारिश ने दिल्ली और गुरुग्राम में वॉटर लॉगिंग से खराब स्थिति पैदा कर दी थी.
आज (19 अगस्त) दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हुई बारिश ने फिर यहां का हाल बेहाल कर दिया.
कुछ घंटों की बारिश में ही गुरूग्राम की सड़के ऐसी जलमग्न हो गईं कि सब कुछ डूब गया.
गुरुग्राम के बस स्टैंड पर बसें आधी आधी डूबी हुई नजर आईं. लोगों की कमर तक पानी भर चुका है.
गुरुग्राम के हाइटेक एरिया में गिने जाने वाली साइबर सिटी भी कुछ घंटों की बारिश झेल नहीं पाई
साइबर सिटी की सड़कों पर पानी भर गया है जिस वजह से लोग गाड़ियों के ऊपर बैठे नजर आए और जाम की स्थिति पैदा हो गई.