मां काट रही थी खेत में घास, DSP बेटा पहुंचा तो दी ऐसी नसीहत... 

By: Aajtak.in

1 March 2023

ग्वालियर के DSP संतोष पटेल मां से मिलने गांव पंहुचे. मां गोल्हूबाई खेत पर घास काट रही थीं. अपने डीएसपी बेटे को देख उनकी मां काफी खुश तो हुईं, लेकिन वो अपने काम में व्यस्त थीं. 

CREDIT-

डीएसपी संतोष ने कहा कि अब क्यों घास काट रही हो, तो बेटे को नसीहत देती रहीं कि अगर वो घास नहीं काटेंगी तो भैंस क्या खाएंगी. मां बेटे की बातचीत का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

संतोष ने कहा पैसे से खरीद लेना. तो मां ने कहा चार लोग आते हैं, चाय के लिए दूध तो चाहिए होगा. खाली बैठने से अच्छा है काम करें. इस बीच दोनों के बीच खेती की जमीन और पढ़ाई पर भी चर्चा हुई.

मां ने कहा- उनके पास छह बीघा खेत हैं. नौकरी सबसे राजा चीज है. 100 बीघा खेत हो, तो भी बिटाया घास ही काटती फिरे. नौकरी हो तो 10-12 नौकर चाकर हो, तो बिटिया राज करे.

अब सुनिए ठेठ भाषा में मां ने क्या दी सलाह...

फरवरी 2018 में संतोष पाटिल DSP बने. उन्होंने कहा कि मां ने पढ़ने के लिए प्रेरित किया था. गांव के गरीब तबके के लोगों को प्रेरित करने के लिए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. 

अब सुनिए डीएसपी संतोष पाटिल ने क्या कहा...