बिहार के पूर्व सीएम और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जिसको लेकर लालू के फैन उनके लिए क्रेजी बने रहते हैं.
ऐसा ही उनका एक फैन है हाजीपुर का रहने वाला केदार यादव. लालू के जन्मदिन के अफसर पर उसने उनका बर्थडे बड़े ही अनोखे अंदाज में मनाया.
लालू के इस क्रेजी फैन ने उनका बर्थडे केक काटने के लिए JCB मशीन मंगवा ली. फिर उस पर दो साथियों के साथ चढ़ गया और केक काटा.
उसने JCB मशीन पर लालू के जन्मदिन की बधाई वाला पोस्टर भी लगाया था. फिर केक काटकर जश्न मनाया और साथियों को भी केक खिलाया.
बता दें, लालू प्रसाद यादव का आज जन्मदिन है. वह पूरे 76 साल के हो गए हैं. उन्होंने पूरे परिवार के साथ आज अपना जन्मदिन मनाया..
परिवार के साथ जन्मदिन मनाने की उनकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों में वह पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों के साथ नजर आए.
लालू प्रसाद यादव का जन्म 11 जून 1948 को बिहार के गोपालगंज में हुआ था. वह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत के रेल मंत्री रह चुके हैं.
लालू के जन्मदिन को खास बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने भी खास तैयारी की है. प्रदेशाध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता भव्य तैयारी में जुट गए हैं.