हनुमान जयंती पर राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
यहां चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्सेस की भी तैनाती है.
पुलिस ड्रोन से भी लोगों की छतों पर नजर रख रही है. कुछ इलाके के गलियों के गेट पर ताले लगाए गए हैं.
हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी इलाके में दो संगठनों ने शोभा यात्रा निकालने की परमिशन मांगी थी.
शुरुआत में पुलिस ने इसे कैंसिल कर दिया था, लेकिन ऑर्गेनाइजर से बात करने के बाद शर्तों के साथ इजाजत दे दी.
दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने अमन कमेटी के साथ भी कई बैठकें भी की है. अफसर गश्त भी कर रहे हैं.
डीसीपी जितेन मीना का कहना है कि जो तत्व गड़बड़ी फैला सकते थे, उनपर पहले से ही कड़ी नजर रखी गई थी.
पुलिस ने चेतावनी दी कि जिस किसी ने भी गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.