05 Sep 2024

Teacher's Day पर डालनी है पोस्ट, यहां मिलेंगे शानदार Quotes

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान जो करता है वीरों का निर्माण जो बनाता है इंसान को इंसान ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम Happy Teacher's Day 2024

जीवन जितना सजता है मां बाप के प्यार से, उतना ही महकता है गुरु के आशीर्वाद से. शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें आपने मुझे कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया. Happy Teacher's Day.

गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,  गुरु बिन कोई ना दूजा  गुरु करें सबकी नाव पार  गुरु की महिमा सबसे अपार शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं.

जीने की कला सिखाते शिक्षक ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता  अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक Happy Teacher's Day 2024.

जो बनाएं हमें इंसान  और दे सही-गलत की पहचान  देश के उन निर्माताओं को  हम करते हैं शत-शत प्रणाम हैप्पी टीचर्स डे.

नहीं हैं शब्द कैसे करूं धन्यवाद,             बस चाहिए हर पल आप सबका आशीर्वाद, हूं जहां आज मैं उसमें है बड़ा योगदान, आप सबका जिन्होंने दिया मुझे इतना ज्ञान. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.