आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार 'हर घर तिरंगा' अभियान चला रही है.
नागरिकों के मन में देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
भारतीय तटरक्षक बलों (Indian Coastgard) ने भी इस अभियान के तहत समुद्र में तिरंगा फहराया है.
जवानों ने गहरे समुद्र में जाकर भारत के राष्ट्रीय ध्वज को शान से फहराया है.
समुद्र के अंदर लहराते झंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आईसीजी अधिकारी ने बताया, 'हर घर तिरंगा अभियान' पहल के पीछे का विचार देश के लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना को जागरुक करना है.
तिरंगा फहराने का मकसद लोगों को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है.
इस साल स्वतंत्रता दिवस पर इंडियन नेवी द्वारा ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में भी तिरंगा फहराया जाएगा.