राम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी पूरे देश में मनाई जा रही है. तरह-तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में हरियाणा के भिवानी में भी रामलीला का मंचन हो रहा था. इस दौरान दर्दनाक घटना हुई.
इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. यहां हरीश मेहता हनुमान का रोल निभा रहे थे.
हरीश मेहता को राम के चरणों में पूजा करनी थी. वो राम जी के चरणों में पूजा करने के लिए बढ़े.
इसी दौरान वो बेसुध होकर वहीं गिर गए. लोगों को लगा कि वो अभी पूजा कर रहे हैं.
लोग राम भक्ति में सराबोर थे और तालियां बजा रहे थे. उन्हें पता ही नहीं था कि अनहोनी हो चुकी है.
जब मंच पर मौजूद लोगों ने उन्हें उठाने का प्रयास किया तो वो उठे नहीं. इसका VIDEO भी सामने आया है.
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. अगली स्लाइड में देखिए वीडियो...
यहां उन्हें पता चला कि हार्ट अटैक से हरीश की मौत हुई है.