हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत के लिए रवाना हुए.
वे सोनीपत की अनाज मंडी में BJP की भारत गौरव रैली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ हिस्सा लेंगे.
वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इस दौरान नितिन गडकरी हरियाणा के लोगों को 3700 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात देंगे.
इससे पहले जब देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन अंब-अंदौरा से नई दिल्ली तक चलाई गई थी तब भी सीएम खट्टर ने वंदे भारत ट्रेन से सफर किया था.
वह चंडीगढ़ से अंबाला तक इस ट्रेन की सफर करते नजर आए थे, जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुई थी.