29 Nov 2024
credit: instagram@gurugram_sheher
इन दिनों गुरुग्राम का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जहां सड़क पर खास टैक्सी चल रही है.
दरअसल, ये टैक्सी कार कोई और नहीं बल्कि लैंड रोवर डिफेंडर है जिसकी कीमत 1 करोड़ से अधिक है.
इंस्टाग्राम पर @gurugram_sheher पर इसका वीडियो शेयर किया गया है.
इसकी नंबर प्लेट के रंग से साफ है कि ये प्राइवेट गाड़ी नहीं बल्कि एक टैक्सी है.
इस वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- गजब रईसी है.
एक अन्य ने लिखा- गुरुग्राम बिगिनर्स के लिए नहीं है. वीडियो तेजी से वायरल है.
ये खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है, aajtak.in इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.