दीवाली पर कंपनी ने दिया ऐसा गिफ्ट, जिसे देख हैरान हुए एम्पलाई

03 November 2023

Credit: उमंग, पंचकुला

दीवाली के पर्व पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देती हैं.

इसी कड़ी में हरियाणा के पंचकूला में एक फार्मा कंपनी के मालिक ने अपने कर्मचारियों को तोहफे दिए.

कंपनी चलाने वाले एम. के. भाटिया अपने कर्मचारियों को सेलिब्रिटी और स्टार कहते हैं.

दीवाली पर भाटिया ने कंपनी के 12 स्टार सेलिब्रिटी को तोहफे में कार दी. 

इतना ही नहीं जल्द ही वो 38 और कर्मचारियों को कार गिफ्ट करेंगे.

दीवाली का शानदार तोहफा पाने वालों में कंपनी का ऑफिस ब्वॉय भी शामिल है.

मिट्स हेल्थकेयर कंपनी के मालिक का कहना है कि कर्मचारियों की मेहनत की वजह से ही वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं.

शुरुआत से ही ये सभी कर्मचारी उनके साथ हैं. ये कार उनकी मेहनत और ईमानदारी और विश्वास का इनाम है.