जब से सीमा-सचिन की लव स्टोरी चर्चा में आई है. तभी से उनके में लोगों का तांता लगा हुआ है. मीडियाकर्मी भी सीमा से बात करने के लिए नोएडा के रबूपुरा पहुंच रहे हैं.
'आजतक' ने जब सीमा से पूछा कि क्या आपने कभी नमाज पढ़ी है? इसके जवाब में वो कहती है कि रमजान में पढ़ी थी. नॉर्मल नहीं पढ़ती हूं.
फिर रिपोर्टर सीमा हैदर से सूरत फातिहा सुनाने को बोलता है? इस पर वो कहती है, 'सॉरी सर, नहीं.'
रिपोर्टर कहता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई भी कलमा सुना सकती हैं क्या? इस पर वो बोलती है, 'सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी'.
रिपोर्टर कहता है कि आप मुस्लिम धर्म का कोई भी कलमा सुना सकती हैं क्या? इस पर वो बोलती है, 'सुना दूं, जी सूरत आती है. मैं भूल गई हूं सर सॉरी'.
बता दें, 4 जुलाई को सीमा और सचिन को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल दोनों जमानत पर रिहा हैं. लेकिन कानून का फैसला आना अभी बाकी है.
क्या सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा या उसे यहीं भारत में रहने दिया जाएगा. यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.
सीमा ने कहा कि पाकिस्तान में उनकी जिंदगी नरक जैसी हो गई थी. लेकिन यहां सचिन के पास आकर उन्हें एक आजादी सी महसूस हो रही है.
इसी के साथ सीमा ने ये भी कहा कि वो अब वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहतीं. अगर वापस गईं तो उन्हें वहां तड़पा-तड़पा कर मार दिया जाएगा.