हवा में राख और धुआं! देखें लहानिया में आग से तबाही की 9 तस्वीरें

aajtak.in

16 August 2023

एक हफ्ता हो चुका है, हवाई द्वीप के लहानिया कस्बे को जले हुए. लेकिन लोगों के मन से भय नहीं जा रहा है. 

कस्बे में लोग वापस आकर अपने घरों, व्यवसायों और अन्य स्थानों पर सुरक्षित बची चीजों की तलाश कर रहे हैं. 

8 अगस्त को जंगल की आग तेजी से लहानिया के पास मौजूद खेतों में लग गई. इसके बाद तूफानी हवाओं की वजह से आग की लपटें लहानिया कस्बे की तरफ बढ़ गईं. 

आग के फैलते ही इमारतें जलने लगीं, नारियल पेड़ में लटके-लटके जल गए, हवा में राख और धुआं भर गया. वहीं, आग से गाड़ियों में विस्फोट होने लगा. 

जंगल की इस आग पूरे कस्बे को खत्म कर दिया. घर, कारें, इमारतें, पेड़, सड़कें सब जल गए. 106 लोगों की मौत हो गई. 13 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. 

अपने रिजॉर्ट्स और पर्यटन के लिए प्रसिद्ध लहानिया कस्बा अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है. 

अमेरिकी सरकार ने 20 कैडेवर कुत्तों को खोजबीन के लिए लहानिया भेजा है. ताकि वो हर ब्लॉक में जाकर राख के बीच लोगों को खोज सकें. अब तक कुत्तों ने पूरे इलाके का 27 फीसदी हिस्सा सर्च कर लिया है. 

पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें