27 Jan 2024
Credit: @DargahShareef
भारत में इन दिनों फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों मौजूद हैं.
Credit: @narendramodi
शुक्रवार को दिन में इमैनुअल मैक्रों गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
Credit: @narendramodi
फिर शाम को मैक्रों दिल्ली स्थित सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पहुंचे.
Credit: @DargahShareef
हजरत निजामुद्दीन औलिया दरगाह के आधिकारिक एक्स अकाउंट से इमैनुअल मैक्रों का एक वीडियो में शेयर किया है.
Credit: @DargahShareef
वीडियो में इमैनुअल मैक्रों दरगाह में कव्वाली सुनते नजर आ रहे हैं. देखें वीडियो.
Credit: @DargahShareef
बता दें, भारत में अपने दौरे के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जयपुर भी पहुंचे थे.
Credit: @EmmanuelMacron