By: Vimal Bhatia
28 March,2023
राजस्थान के कई हिस्सों में 28-29 मई को आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका जाहिर की गई थी.
जैसलमेर में आज यानी 28 मई को धूलभरी आंधी दर्ज की गई.
इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही थी.
धूलभरी आंधी के साथ-साथ जिले में बारिश भी दर्ज की गई.
बारिश के चलते दिन भर की गर्मी और उमस से ग्रामीणों को राहत मिली.
हालांकि, आंधी और बारिश से आम जन-जीवन भी प्रभावित नजर आया.
धूलभरी आंधी के चलते कई पेड़ गिर गए, वहीं टीन शेड व होर्डिग्स भी उड़ गए.