केदारनाथ हाईवे के पास फिर भारी लैंडस्लाइड, हजारों यात्री फंसे, Video

03 Sep 2024

उत्तराखंड के सोनप्रयाग से आगे केदारनाथ हाईवे के स्लाइडिंग जोन पर भारी भूस्खलन हो गया है.

इससे हजारों की संख्या में यात्री दोनों ओर फंस गए. हालांकि सुरक्षा जवानों की ओर से यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

वहीं, अब मौसम साफ होने पर यात्रा सुचारू हो गई है. यहां पहाड़ी से भारी मात्रा में बोल्डर गिरे थे.

ये वहीं स्थान है, जहां 31 जुलाई को आई आपदा में केदारनाथ हाईवे का बहुत बड़ा हिस्सा मंदाकिनी नदी में समा गया था.