देहरादून में बारिश का तांडव, घरों की दीवार और वाहन टूटे, बह गईं गाड़ियां, देखें वीडियो

21 August 2024

उत्तराखंड में खूब बारिश हो रही है. इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

देहरादून में कल देर रात तेज़ बारिश हुई.

इसकी वजह से कारगी चौक क्षेत्र के काली मंदिर गली में पानी इतनी तेजी से आया कि घरों की दीवार टूट गई.

रात करीब 1:30 बजे पानी के तांडव से गाड़ियां भी बह गई और दुपहिया वाहन क्षति ग्रस्त हो गए.

वहीं, देहरादून के सहसपुर में नदी का जलस्तर बढ़ने से 5 लोग मवेशियों के साथ फंस गए थे.

लेकिन SDRF की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर उन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.