28 June 2024
चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्लीवालों को काफी अरसे से बारिश का इंतजार हुआ था लेकिन सुबह झमाझम बारिश हुई तो मुसीबतों की चर्चा शुरू हो गयी सड़के दरिया बन गईं.
अंडरपास में पानी भरने से गाड़ियां फंस गईं. नेशनल हाईवे तक पर पानी जमा हो गया. आइये जानते हैं ट्रैफिक का हाल.
ज्वाला हेरी मार्केट के सामने एक पेड़ गिरने के कारण ज्वाला हेरी मार्केट से मादीपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है.
गोल चक्कर मुर्गा मंडी, गाज़ीपुर बॉर्डर पर जलभराव के कारण अक्षरधाम से गाजियाबाद की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.
टर्मिनल 3 की ओर मेहराम नगर अंडरपास पर जलभराव. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.
ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण कालिंदी कुंज से क्राउन प्लाजा की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में रोड नंबर 13 पर यातायात प्रभावित है.
मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित है.
जलभराव के कारण राजधानी पार्क से मुंडका की ओर और राजधानी पार्क से मुंडका की ओर जाने वाले दोनों कैरिजवे पर रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है.
आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.
एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात प्रभावित है.
तिलक ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट के नीचे जलजमाव के कारण ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में डब्ल्यू-प्वाइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है.
वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायणा से मोती बाग और इसके विपरीत दोनों ओर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.
अणुव्रत मार्ग पर 100 फुटा रेड लाइट और लाडो सराय रेड लाइट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है.