बारिश में दिल्ली बनी 'दरिया', थम गई राजधानी की रफ्तार, देखें VIDEO

28 June 2024

चिलचिलाती गर्मी से परेशान दिल्लीवालों को काफी अरसे से बारिश का इंतजार हुआ था लेकिन सुबह झमाझम बारिश हुई तो मुसीबतों की चर्चा शुरू हो गयी सड़के दरिया बन गईं.

Traffic jam due to rain in Delhi

अंडरपास में पानी भरने से गाड़ियां फंस गईं. नेशनल हाईवे तक पर पानी जमा हो गया. आइये जानते हैं ट्रैफिक का हाल.

Traffic jam due to rain in Delhi

ज्वाला हेरी मार्केट के सामने एक पेड़ गिरने के कारण ज्वाला हेरी मार्केट से मादीपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

गोल चक्कर मुर्गा मंडी, गाज़ीपुर बॉर्डर पर जलभराव के कारण अक्षरधाम से गाजियाबाद की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

टर्मिनल 3 की ओर मेहराम नगर अंडरपास पर जलभराव. यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस मार्ग से बचें और अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं.

Traffic jam due to rain in Delhi

ओखला अंडरपास में जलभराव के कारण कालिंदी कुंज से क्राउन प्लाजा की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में रोड नंबर 13 पर यातायात प्रभावित है. 

Traffic jam due to rain in Delhi

मथुरा रोड पर आश्रम से बदरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित है. 

Traffic jam due to rain in Delhi

जलभराव के कारण राजधानी पार्क से मुंडका की ओर और राजधानी पार्क से मुंडका की ओर जाने वाले दोनों कैरिजवे पर रोहतक रोड पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

आजाद मार्केट अंडरपास पर जलभराव के कारण वीर बंदा बैरागी मार्ग पर दोनों कैरिजवे पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

एम्स फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण आईएनए से एम्स की ओर और इसके विपरीत, दोनों कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

तिलक ब्रिज डब्ल्यू-प्वाइंट के नीचे जलजमाव के कारण ए-प्वाइंट से डब्ल्यू-प्वाइंट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में डब्ल्यू-प्वाइंट तिलक ब्रिज रोड पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

वाई-पॉइंट सलीमगढ़ और निगमबोध घाट के पास जलभराव के कारण शांतिवन से आईएसबीटी की ओर और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में बाहरी रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

धौला कुआं फ्लाईओवर के नीचे जलभराव के कारण नारायणा से मोती बाग और इसके विपरीत दोनों ओर रिंग रोड पर यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi

अणुव्रत मार्ग पर 100 फुटा रेड लाइट और लाडो सराय रेड लाइट और इसके विपरीत दोनों कैरिजवे में जलभराव के कारण यातायात प्रभावित है.

Traffic jam due to rain in Delhi